अनुसूचित जनजाति की एक लड़की को रोककर उसका अपहरण और कमरे में बंद करके छेड़छाड़ करने के आरोप में तथाकथित पत्रकार अबरार मूसा गिरफ्तार

0

बालाघाट अनुसूचित जनजाति की एक 19 वर्षीय लड़की ने अबरार मूसा भरवेली निवासी के विरुद्ध रास्ता रोक कर अपहरण करके कमरे में बंद कर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाई। कोतवाली पुलिस ने इस लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर अबरार मूसा भरवेली निवासी के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति की लड़की को रोककर अपहरण करने और उसे कमरे में बंद कर छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है ।अबरार मूसा जो पत्रकार बताया जा रहा है । जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 19 वर्षीय लड़की रूपझर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। और वह बालाघाट में post-matric आदिवासी बालिका छात्रावास मेरे में रहकर जटाशंकर त्रिवेदी कॉलेज बीकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है वह अगस्त 2022 से हॉस्टल में रह रही है जिसका एक भाई है और वह भी पढ़ाई कर रहा है 1 माह पहले इस लड़की की सहेली भरवेली किसी से मिलने जा रही थी तब उसने उसे भी साथ चलने के लिए बोली तभी हर लड़की भी उसके साथ बरेली आ गई इस लड़की की सहेली अबरार मूसा से मिलने गई थी सबसे इस लड़की कीअबरार मूसा पहचान हो गई थी 4 फरवरी को 12:30 बजे करीब जब यह लड़की कॉलेज से पैदल अपने हॉस्टल जा रही थी तब अबरार मूसा ने उसके सामने मोटरसाइकिल अड़ा कर रोका और अगर मूसा ने उसे किसी अंकल के लिए गिफ्ट खरीदना है कह कर अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर भटेरा चौकी पंपहाउस गली किसी के घर के अंदर ले गया और अंदर से दरवाजा बंद किया लड़की ने बोली कि मुझे हॉस्टल जाने दो तब अबरार मूसा ने उसे थोड़ी देर रुकने के लिए कहा और अबरार मूसा ने इस लड़की का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ किया लड़की रोने लगी कि मुझे हॉस्टल जाने दो तब अबरार मूसा ने उसे हॉस्टल नहीं जाने दूंगा कह कर धमकाया और इस लड़की को कवने बंद कर और ताला लगा कर कहीं चला गया 1 घंटे बाद अबरार मूसा आया तब उसे लड़की ने हॉस्टल जाने के लिए बोली अबरार मूसा ने इस लड़की को बाहर वॉशरूम जाने दिया तब इस लड़की ने पड़ोस में रहने वाले एक भैया से फोन मांग कर अपने दोस्तों को घटना की पूरी बात बताई तब अबरार मूसा इस लड़की को कमरे के अंदर लेकर गया अबरार मूसा ने फोन की बात सुन लिया था कुछ देर बाद अबरार मूसा इस लड़की को मोटरसाइकिल में बैठा कर कहीं ले जाने लगा तब कुछ दूर पर इस लड़की के परिचय के लड़की ढूंढते हुए हाय तब इस लड़की ने घटना के संबंध में पूरी बात बताई तभी लोग अबरार मूसा को इस लड़की के बड़ी मम्मी के घर लेकर गए और अबरार मूसा द्वारा किए गए व्रत के संबंध में बताएं 5 फरवरी को इस लड़की ने कोतवाली में इस घटना की रिपोर्ट की थी कोतवाली पुलिस ने इस लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर अबरार मूसा के विरुद्ध धारा 341 365 342 354 294 323 भा द वि औरधारा 3(2)va,3(1)w(i),3(1)ध अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में अपराध मूसा को गिरफ्तार करके बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस मामले की जांच नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत द्वारा की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here