अफगानिस्तान की मदद के लिए 4.4 अरब डॉलर इकट्ठे करने का आह्वान

0

ब्रिटेन, जर्मनी और कतर द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता समन्वय कार्यालय ने अफगानिस्तान की मदद के वास्ते 4.4 अरब डॉलर इकट्ठा करने के लिए एक पहल की है। किसी भी देश की मदद के लिए एकत्रित की जाने वाली यह सबसे बड़ी राशि होगी। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने गुरूवार को कहा, यूक्रेन पर ध्यान देना जरूरी है, लेकिन अफगानिस्तान को भी हमारी मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा, सरल शब्दों में, हम जिस मानवीय कार्यक्रम की अपील कर रहे हैं, वह जीवन बचाने के लिए है।
अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित सरकार को बेदखल करने के बाद तालिबान ने देश पर शासन करना शुरू किया था। उसके सत्ता में आए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और अफगानिस्तान एक मानवीय संकट का सामना कर रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, करीब 2.3 करोड़ लोग गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं। ग्रिफिथ्स ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ आम जनता, महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों को एक सुरक्षित जीवन देने के लिए उसकी अर्थव्यवस्था बहुत कमजोर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इन भयानक परिस्थितियों को देखते हुए, हम आज दानदाताओं से किसी एक देश के लिए शुरू की गई अब तक की सबसे बड़ी मानवीय अपील के लिए धन देने का आग्रह करते हैं, हम इस वर्ष के सबसे खराब समय में, अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए 4.4 अरग डॉलर एकत्रित करने की अपील करते हैं।’’ ग्रिफिथ्स ने कहा, ‘‘ मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम 4.4 अरब डॉलर के लक्ष्य को जल्द प्राप्त नहीं कर पाएंगे, लेकिन हम इसके लिए आगे काम करेंगे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here