अफगानिस्तान के खिलाफ निकली PSL के धुरंधर की हवा, शर्मसार हुआ पाकिस्तान

0

पाकिस्तान सुपर लीग पिछले हफ्ते ही समाप्त हुआ था। लीग में खूब रन बरसे थे। 200 रन बनना तो आम बात हो गई है। 240 से ज्यादा के स्कोर चेज हो जा रहे थे। लीग के फाइनल मुकाबले में भी करीब 400 रन बने। अब पाकिस्तान के धुरंधर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अब पाकिस्तान के धुरंधर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। शुक्रवार को शारजाह में सीरीज का पहला मैच खेला गया।

अब्दुल्ला शफीक के डक की हैट्रिक

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव लगातार तीन मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए। अब पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक के साथ भी ऐसा हो गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में 41 रन बनाए थे। दिसंबर 2020 में ही न्यूजीलैंड दौरे पर वह लगातार दो मैच में डक हुए। अब करीब ढाई साल बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इस मुकाबले में भी वह खाता नहीं खोल पाए। वह लगातार तीन टी20 मैच में खाता नहीं खोलने वाले मोहम्मद हफीज के बाद दूसरे पाकिस्तान हो गए हैं।

20 ओवर खेलकर सबसे छोटा स्कोर

पाकिस्तान की टीम 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट पर सिर्फ 92 रन ही बना पाई। वैसे टी20 में टीम का यह सबसे छोटा स्कोर नहीं है। लेकिन पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टीम का यह सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ 96 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here