नीट की परीक्षा पास करने और मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना संजो रहे,हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है ।खबर है कि अब प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई केवल अंग्रेजी माध्यम में ही नहीं बल्कि हिंदी माध्यम में भी होगी ।प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने की तमाम तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। जिसमें मेडिकल की पढ़ाई हिंदी माध्यम से कराने के लिए मेडिकल की हिंदी पुस्तक का विमोचन 17 अक्टूबर को किया जाएगा ।प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी पाठ्यक्रम में उपलब्ध होने से हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को इसका फायदा होगा। तो वही ऐसे विघार्थी जो अंग्रेजी माध्यम के डर से मेडिकल की पढ़ाई से दूर रहते थे, या ऐसे विद्यार्थी जो मेडिकल कालेजों में एडमिशन लेने के बाद अग्रेजी पाठ्यक्रम समझ ना आने पर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते थे अब वे विद्यार्थी भी हिंदी पाठ्य पुस्तक से मेडिकल की पढ़ाई कर अपने चिकित्सक बनने का सपना पूर्ण कर सकेंगे ।आपको बताएं की है कि पूरे देश में मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य होगा जिसमें मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी के अलावा हिंदी पाठ्यक्रम में भी उपलब्ध कराई गई है ।