अभी 75 की नहीं हुई… रिटायरमेंट की उम्र पर बोलीं उमा भारती, 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार, अफसरों पर भड़कीं

0

भोपाल: भाजपा की फायरब्रांड नेत्री, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रेस कांफ्रेंस करके फिर तहलका मचा दिया है। इस बार उन्होंने नेताओं के बजाए अफसरों को निशाने पर लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भोपाल में कहा कि अब राजनीति में शुचिता आ चुकी है, लेकिन अफसरशाही में अभी इसकी कमी है।

अफसरशाही पर साधा निशाना

प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भी राजनीति की तरह शुचिता अपनानी चाहिए। तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। 75 वर्ष की उम्र के बाद सक्रिय राजनीति से दूर रहने’ के संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उमा ने स्पष्ट किया कि उनकी उम्र अभी 75 वर्ष नहीं हुई है। उमा ने कहा कि इस बयान को लेकर जो भी बातें सामने आ रही हैं, वे पूरी तरह गलत और निराधार हैं।

आज भी चुनाव लड़ने को तैयार

उन्होंने कहा कि वह अब अपने परिवार से पूरी तरह अलग हो रही हैं, लेकिन राजनीति में सक्रिय बनी रहेंगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि गंगा, गोमाता और शराबबंदी को लेकर उनका संघर्ष आजीवन जारी रहेगा। आज भी मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। जब भी पार्टी को जरूरत होगी मैं चुनाव लडूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी मैं बीजेपी में हूं, बीजेपी में ही रहूंगी।

व्यापमं में भी घसीटा गया था नाम

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि राजनीति में रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती है। डॉक्टर, कलाकार, राजनेता, साहित्यकार कभी रिटायर नहीं होते, जब जरूरत होती है वह जनता के लिए खड़े हो जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2013 में जब व्यापमं घोटाला उजागर हुआ था, तब भी उनका नाम घसीटा गया और उन्हें उस समय भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here