लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक कुल 78 नामांकन फार्म अभ्यर्थियों द्वारा लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक कुल 9 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन फॉर्म भरकर जमा किए गए हैं, वहीं 27 मार्च को अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र भरने की तिथि रखी गई है, अब देखना होगा कि 78 नामांकन फार्म जो अभ्यर्थी द्वारा लिए गए हैं ,जिसमें से 27 मार्च को कितने अभ्यर्थी नाम निर्देशन फॉर्म भरकर जमा करते हैं
आपको बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तय कार्यक्रम अनुसार 20 मार्च से नामांकन फॉर्म जमा करने और नाम निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला शुरू हुआ था , जो की 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें 20 मार्च को 25 नाम निर्देशन पत्र लिए गए , 21 मार्च को 25 नाम निर्देशन पत्र लिए गए , 22 मार्च को 17 नाम निर्देशन पत्र लिए गए, 23 मार्च को एक नाम निर्देशन पत्र लिया गया, तो वहीं 26 मार्च को 10 नाम निर्देशन पत्र लिये गए, ऐसे कुल मिलाकर 78 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा अलग-अलग पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा लिए गए हैं एवं 27 मार्च नाम निर्देशन पत्र भरने और जमा करने का अंतिम दिन रखा गया है ,माना जा रहा है कि बहुत से राष्ट्रीय पार्टी व अन्य पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी 27 मार्च को शक्ति प्रदर्शन करते हुए नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे , तो वहीं अन्य पार्टियों व कुछ राष्ट्रीय पार्टी के बड़े नेता 27 मार्च को बालाघाट पहुंचेंगे, जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव भी भाजपा के प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए जिले में आ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस से भी कुछ बड़े नेता अपने प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंचेंगे , अब देखना होगा कि 27 मार्च को कितने अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म जमा किए जाते हैं एवं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी अंतिम दिन नामांकन फार्म भरेंगे वहीं अब तक कुल 9 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा किए जा चुके हैं