नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली में शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा की एनएसएस इकाई द्वारा गोद ग्राम अमोली में २६ अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोहपूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत अमोली सरपंच किशोर पडवार, उपसरपंच अफसर कुरैशी के प्रमुख आतिथ्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्रकुमार खण्डायत की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’वलित कर माल्यार्पण किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक कु. ‘योति चौहान व नेहा खान के द्वारा राष्ट्रीय गीत की मनमोहक प्रस्तुती दी गई, इसी तरह मितेश शिववंशी द्वारा देश मेरा रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं अभिषेक मनघटे व रूपचंद पंचेश्वर के द्वारा जैविक खाद्य के संरक्षण संबंधी नाटक की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर उपस्थितजनों को प्राचार्य डॉ. एसके खण्डायत के द्वारा देश की गौरव गाथा का उल्लेख करते हुए देश की संस्कृति, विरासत की याद दिलवाते हुए डिजिटल इंडिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।










































