अयोध्या एयरपोर्ट पर 22 जनवरी को सिर्फ पीएम मोदी के विमान की ही पार्किंग

0

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी की तारीख भी तय हो चुकी है। पूरे देश में माहौल राममय है।

इस बीच, राष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ (एमआरएम) ने दावा किया कि 74 फीसदी मुस्लिम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से खुश हैं और मानते हैं कि नरेंद्र मोदी भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एमआरएम ने यह दावा किया। इसके लिए गुजरात में ‘आयुर्वेद फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट’ के माध्यम से देश के मुसलमानों के बीच अब तक का सबसे बड़ा सर्वेक्षण किया है।

सर्वे के निष्कर्षों का जिक्र करते हुए एमआरएम ने कहा कि भगवान राम जन-जन के कण-कण में विद्यमान हैं और पीएम मोदी भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं, जिनकी बातें न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया सुनती और मानती है।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अमेरिका डीसी चैप्टर के अध्यक्ष महेंद्र सापा के अनुसार, ‘भगवान राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इसने हर हिंदू का गौरव बढ़ाया है। अधिक से अधिक लोग सिर उठाकर चल रहे हैं। हम कोठारी बंधुओं और हजारों अन्य लोगों के आभारी हैं जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया। उनके बलिदानों का अंततः परिणाम निकला।’

अयोध्या एयरपोर्ट पर 22 को सिर्फ पीएम के विमान की ही पार्किंग

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 22 जनवरी को सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही वायुयान की पार्किंग होगी। यहां आने वाले अतिथियों को छोड़कर उनके विमान पार्किंग के लिए अन्य एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे। इस संबंध में एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने रामजन्मभूमितीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय से शनिवार को मुलाकात भी की और आने वाले अतिथियों पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here