अवैध रूप से तलवार लेकर घूम रहा राजू पठान तलवार सहित गिरफ्तार- न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

0

भरवेली पुलिस ने मायल अस्पताल परिसर में तलवार लेकर घूम रहा एक शख्स को तलवार के साथ गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार यह शख्स राजू उर्फ शेख जमीर पिता शेख हमीद 44 वर्ष वार्ड नंबर 7 भरवेली न्यू कॉलोनी निवासी को न्यायालय में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

भरवेली पुलिस के मुताबिक 6 अप्रैल को जब उपनिरीक्षक जिनेंद्र भूषण मिश्रा गस्त में थे, उस दौरान सूचना मिली की राजू पठान नाम का व्यक्ति मायल अस्पताल परिसर भरवेली में तलवार लेकर घूम रहा है और लोगों को डरा धमका रहा है किसी के साथ मारपीट कर सकता है। इस सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक जिनेंद्र भूषण मिश्रा अपने स्टाफ के आरक्षक अधनसिह अन्य पुलिस कर्मचारी के साथ मायल अस्पताल परिसर भरवेली पहुंचे। अस्पताल परिसर में यह शख्स तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था ।पुलिस की भनक लगते ही यह शख्स लुकने छिपने लगा ।जिसे घेराबंदी कर पकड़े। जिसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू उर्फ शेख जमीर पिता शेख हमीद वार्ड नंबर 7 भरवेली न्यू कॉलोनी मायल अस्पताल भरवेली निवासी बताया। जिसके पास लोहे की धारदार हथियार तलवार रखने के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं था। यह शख्स अवैध रूप से तलवार लेकर घूम रहा था और लोगों को डरा धमका रहा था। जिसके पास रखी तलवार जप्त कर इस व्यक्ति को अवैध रूप से तलवार रखने के आरोप में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करके विद्वान अदालत में पेश कर दिए। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here