अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रही स्कूल से बच्चों के पालको में आक्रोश

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)।  प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार शिक्षा का स्तर ऊंचा बनाए रखने के लिए तरह तरह के प्रयास किया जा रहे हैं । परंतु यह प्रयास कई स्थानों पर असफ ल भी साबित होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत सावंगी के ग्राम तुमडीटोला स्थित प्राथमिक शाला का सामने आया है। जहां पर अवस्थाओं के बीच स्कूल का संचालन किया जा रहा है जहां पर दो कमरों में पांच कक्षा संचालित की जा रही है। शौचालय एवं प्रसाधन की खस्ताहाल स्थिति बनी हुई है और किचन शेड का तो आता पता भी नहीं है। जहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं में ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है  । जबकि हो रही अव्यवस्थाओं से अनेकों बार शासन प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षण भी करवाया गया है। परंतु वर्तमान तक किसी के द्वारा गंभीरता से ध्यान देते हुए उक्त समस्या का निराकरण करने का प्रयास नहीं किया गया है। जिसका कारण है कि वर्तमान में भी अव्यवस्थाओं के बीच स्कूल संचालित करने के लिए स्कूल प्रबंधन मजबूर नजर आ रहा है। जिसमें ग्रामीणों सहित स्कूल प्रबंधन के द्वारा मूलभूत व्यवस्था बनाए जाने की मांग की जा रही है।

दो कमरों में लग रहा शासकीय प्राथमिक स्कूल

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला तुमडीटोला में कक्षा १ से ५ तक संचालित किया जा रहा है। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं शिक्षा अध्ययन करने के लिए ग्राम एवं आसपास के ग्राम से आते हैं। यहाँ पर बैठक व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने के कारण दो कमरों में पांच कक्षा संचालित की जा रही है। जिसमें एक कमरे में कक्षा एक और दो दूसरे कमरे में कक्षा तीन ,चार और पांच का संचालन सामूहिक रूप से हो रहा है तीसरे कमरे में मध्यान भोजन पकाया जाता है। इस कक्षा संचालन में सबसे बड़ी समस्या पढ़ाई बनी हुई है। जहां पर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है । क्योंकि सभी कक्षा के विषय भले सामान हो किंतु सभी विषय की पाठ्यपुस्तकों में अलग अलग अध्याय मौजूद है। इस परिस्थिति में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है ,क्योंकि सभी को सामूहिक रूप से बैठकर अलग.अलग अध्ययन करना पड़ रहा है। जिससे विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर पर भी असर पहुंच रहा है।

मिशन अंकुर एवं बोर्ड कक्षा हो रही प्रभावित

प्रदेश सरकार के द्वारा कक्षा एक से चार तक मिशन अंकुर के तहत नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत शिक्षा अध्ययन कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तहत कक्षा ३ और ४ के साथ कक्षा ५वीं भी शामिल है ऐसे में मिशन अंकुर के तहत साक्षरता संख्या ज्ञान में भी परेशानी सामने आ रही है। तो वहीं पांचवी कक्षा बोर्ड है उनकी भी पढ़ाई प्रभावित हो रही है इस दौरान स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अध्ययन कार्य करवाया तो जा रहा है। परंतु वह सामूहिक रूप से कक्षा तीन, चार और पांच में पढ़ाई जा रहे सभी विषयों को सुन रहे हैं । जिस कारण से विद्यार्थी अपने विषय पर मजबूत पकड़ नहीं बन पा रहा है।

शौचालय की स्थिति है खस्ताहाल

शासकीय प्राथमिक शाला तुमडीटोला में बालक बालिकाएं दोनों सामूहिक रूप से शिक्षा अध्ययन करने के लिए आते हैं। जहां पर उन्हें शौचालय और प्रसाधन का उपयोग करना पड़ जाता है जिसके लिए उन्हें समस्या होती है। क्योंकि वर्तमान में जो प्रसाधन शौचालय स्थित है वह पूरी तरह खस्ताहाल हो गया है और बहुत ज्यादा खराब स्थिति में पड़ा हुआ है। जहां बच्चों के साथ दुर्घटना भी हो सकती है जो स्कूल बिल्डिंग निर्माण के साथ बनाया जाना बताया जा रहा है। ऐसे में बालक बालिकाओं के साथ स्कूल स्टाफ  के साथ भी समस्या बनी हुई है जो बहुत ज्यादा परेशान है।

बैठक व्यवस्था नही होने से विद्यार्थीयों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़-दिनेश बिसेन

सहायक शिक्षक दिनेश बिसेन ने बताया कि हमारे यहां किचन शेड नहीं है एक कमरा उनके द्वारा उपयोग किया जा रहा है। जहां पर गैस लगाकर खाना बना रहे हैं मध्यान भोजन इसकी समस्या है क्योंकि गैस ज्वलनशील पदार्थ है जिसकी व्यवस्था अलग से होनी चाहिए। यहां पर जो शौचालय प्रसाधन है वह जर्जर हो गया है जो बच्चे स्कूल आते हैं वहां कभी ना कभी जरूरत पडऩे पर इसका उपयोग करते हैं। जो उपयोग लायक नहीं है इस संबंध में उच्च अधिकारियों को समय समय पर जानकारी मांगे जाने पर दी गई है। किंतु वर्तमान तक व्यवस्था नहीं बनी है जबकि यह होना चाहिए। स्कूल संचालन में काफी समस्या हो रही है इसमें जनपद से कोई अधिकारी आए थे। तो उन्होंने बताया थी की सातवें वेतन की कुछ राशि से यह बनना है तो उसकी भी कार्यवाही की गई परंतु अभी तक कुछ हुआ नहीं है। किचन शेड और शौचालय प्रसाधन बनाया जाना चाहिए ताकि असुविधा का निराकरण हो सके।

एक कमरे में तीन कक्षायें लगाई जा रही है जिससे बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है-लता गनी

प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती लता गनी ने बताया कि यह स्कूल का भवन बना है जिसमें तीन कमरे हैं किचन शेड नहीं है तो समस्या होती है। इसलिए एक कमरा किचन शेड के लिए उपयोग किया जा रहा है ,दूसरे कमरे में कक्षा एक और दो लगाई जा रही है तीसरे कमरे में कक्षा तीन ,चार और पांच साथ में लग रही है। ऐसे में कक्षावार अध्ययन नहीं हो पा रहा है क्योंकि विषय एक है पुस्तक अलग अलग है नई शिक्षा नीति में मिशन अंकुर करवाना है। जिसमें गतिविधि आधारित शिक्षा देनी है वह भी नहीं हो पा रही है। क्योंकि विद्यार्थियों को विषय वस्तु समझने में समस्या जा रही है यदि एक कमरा अलग से मिल जाता है तो पांचवीं बोर्ड की कक्षा अलग से लगाई जाएगी ताकि स्कूल का अच्छा संचालन हो सके। किचन में लगातार सब्जी बनाने तडक़ा लगाने की आवाज आती रहती है जिससे बच्चों को छींक और खांसी भी होती है।

इनका कहना है

स्कूल के द्वारा ग्राम पंचायत में जानकारी दी गई थी कि किचन शेड खराब हो गया है तो निरीक्षण कर पत्र लिखा गया था। जिस पर इंजीनियर ने सर्वेक्षण किया था उसके बाद डिस्मेंटल के लिए पत्र लिखा गया था । और नवीन किचन शेड निर्माण का प्रस्ताव जनपद पंचायत वारासिवनी को भी भेजा गया है। शौचालय के लिए भी पत्र लिखा है परंतु स्वीकृति मिलने पर कार्य किया जाएगा अभी स्वीकृति नहीं आई है।

अंकित जायसवाल पंचायत सचिव ग्राम सावंगी

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला तुमडीटोला में किचन शेड और शौचालय की बहुत ज्यादा स्थिति खराब है। जिसके लिए प्रस्ताव तैयार कर डीपीसी बालाघाट को पूर्व में ही भेज दिया गया है । जहां से वर्तमान तक कोई पत्र उक्त संबंध में प्राप्त नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here