नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत बहियाटिकुर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक १ भवन में बाउण्ड्रीवाल न होने के कारण आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में असामाजिक तत्वों के द्वारा भवन में क्षति पहुंचाने के साथ ही वॉशबेसिंग में लगी नल की टोटी की चोरी कर लिये है साथ ही बाउण्ड्रीवाल नही होने के कारण बच्चें भी खेलते-खेलते रोड़ की ओर आ जाते है जिससे किसी भी समय दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है अगर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण हो जाता है तो बच्चें भी परिसर के अंदर ही खेलेगें साथ ही वॉशबेसिंग नल की टोटी की चोरी हो जाने से केन्द्र में अध्ययनरत नौनिहाल बच्चों के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाली गर्भवती महिला सहित अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा वॉशबेसिंग की नल की टोटी चोरी होने की सूचना ग्राम सरपंच को देने के साथ ही भवन के आसपास बाउण्ड्रीवाल निर्माण करवाने की मांग की है ताकि असामाजिक तत्वों के द्वारा शासकीय संपत्ति को जो नुकसान पहुंचाया जा रहा है उस पर अंकुश लग सके। विदित हो कि ग्राम पंचायत बहियाटिकुर में पंचायत भवन के कुछ दूरी में विगत वर्ष पूर्व आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन करने के लिए लाखों रूपयों की लागत से भवन का निर्माण किया गया है परन्तु आसपास बाउण्ड्रीवाल का निर्माण नही किया गया है जिसके कारण आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा आंगनवाड़ी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका खासा परेशान है । साथ ही शासन के द्वारा नौनिहाल बच्चों के हाथ धोने के लिए आंगनवाड़ी भवन मेें वॉशबेसिंग का निर्माण करवाने के साथ ही उसमें नल कनेक्शन किया गया है परन्तु विगत दिवस कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा नल की टोटी चोरी कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिससे हजारों रूपये का नुकसान हुआ है एवं बच्चों को वॉशबेसिंग नल का लाभ भी नही मिल पा रहा है अगर भवन के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर दिया जाता है तो आंगनवाड़ी की संपत्ति सुरक्षित रह सकती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति गजभिये सहित आंगनवाड़ी केन्द्र में अध्ययनरत नौनिहाल बच्चों के अभिभावकों ने आंगनवाड़ी भवन परिसर में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण करवाये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
चर्चा में ग्राम पंचायत बहियाटिकुर सरपंच श्रीमती पुष्पा ठाकरे ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक १ में नौनिहाल बच्चें शिक्षा अध्ययनरत करते है परन्तु बाउण्ड्रीवाल नही है जिसके कारण कुछ लोगों के द्वारा वॉशबेसिंग में लगे नल की टोटी की चोरी कर ली गई है इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए शासन से बाउण्ड्रीवाल निर्माण की मांग की जायेगी और शासन से राशि स्वीकृत होने के बाद बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जायेगा।