टीकाकरण कार्य के दौरान नवजात बच्चों को बीसीजी टीका लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्वाइंट वन का सिरिंज जिला अस्पताल में खत्म हो जाने के कारण अपने बच्चों को टीका लगाने पहुंचने वाले माता-पिता को सिरिंज के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
आपको बताए कि ट्रामा सेंटर में स्थित टीकाकरण सेंटर में मंगलवार के दिन बच्चों को टीका लगाया जाता है। खासकर बच्चे के जन्म लेने के एक-दो दिन में ही बच्चों को बीसीजी सहित अन्य टीके लगाना अनिवार्य होता है।
मंगलवार को सुबह से ही लोग अपने बच्चों को टीका लगवाने ट्रामा सेंटर के केंद्र में पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि वहां सिरिंज खत्म हो गया है इसलिए मार्केट से सिरिंज खरीदकर लेकर आए।
ट्रामा सेंटर के टीकाकरण सेंटर प्रभारी एएनएम उषा पटले ने बताया कि लोगों से सिरिंज टीका लगवाने के लिए आज के दिन ही बाहर से मंगाया गया है क्योंकि कल तक हमारे पास पुराना स्टॉक था।
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ अरुण लांजेवार ने बताया कि सिरिंज खत्म हो जाने के बारे में मुझे पता नहीं था।