वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा अंतर्गत लगातार विभिन्न ग्राम पंचायतों में तिथि के अनुसार मंडई पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गर्रा सोनझरा रेंगाझरी लालपुर सावंगी मंगेझरी के जयरामटोला शिवनघाट मोहाडी सहित अन्य ग्रामों में 27 अक्टूबर को मंडई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष कबड्ड़ी संघ बालाघाट राजेश पाठक के मुख्य आतिथ्य कांग्रेस नेता रामकुमार नगपुरे की अध्यक्षता एवं विशेष अतिथि अजाब शास्त्री अजय मिश्रा अनुज तिवारी अनील गुरनानी देवराज भोयर अजय बिसेन थानसिंग नगपुरे सुभाष क्षीरसागर गिरीश नगपुरे दसाराम बिरनवार योगेंद्र कृपगये राजेश पताहे सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात मंडई पर्व पर आयोजित कार्यक्रम जिसमे ग्राम पंचायत गर्रा में दो जगह आंचलिक छत्तीसगढी ग्राम पंचायत सोनझरा में रीमिक्स नाइट शो ग्राम पंचायत रेंगझारी में कॉमेडी लाइव शो ग्राम पंचायत लालपुर में दुय्यम शायरी ग्राम पंचायत सावंगी में दुय्यम शायरी ग्राम पंचायत मंगेझरी के जयराम टोला में दुय्यम शायरी ग्राम पंचायत शिवनघाट में एकल डंडार ग्राम पंचायत मोहाडी में ड्रामा एवं अन्य पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर शुभारंभ करवाया। इस दौरान कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए ग्राम सहित आसपास के ग्राम व शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी और देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर आयोजक समिति पदाधिकारी सदस्य गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश पाठक ने कहा कि मैं यहां पर किसी अतिथि की भूमिका में नहीं आया हूं मैं यह समझ कर आया हूं मैं अपने परिवार के सदस्यों के बीच जा रहा हूं। मेरा पुराना संबंध वारासिवनी और क्षेत्र से रहा है मैं समझता हूं कि मैं आज अपने परिवार के सदस्यों के बीच में हूं। जीवन में आप सभी को यही संदेश देना चाहूंगा की जो संस्कारों का पालन नहीं करते भारत मां की तरफ जब कोई भी गद्दार आंख उठाता है तो सीमा पर खड़ा जवान अपने प्राणों की आहुति दे देता है पर उसे उसके इरादों को मुकम्मल नहीं होने देता। उसी प्रकार हम अपने माता-पिता की इज्जत नहीं करते हैं तो उसे इस जीवन में कहीं जगह नहीं मिलती है। श्री पाठक ने कहा कि छोटा भाई बोलता हूं उन्हें बाबा सद्बुद्धि दे रावण बनने का प्रयास ना करें अहंकार जिसमे आता है उसका अंत होगा निश्चित है। नकारात्मकता जितनी बढ़ेगी सोच इतनी बदलेगी इसलिए सदैव सकारात्मक सोचे सत्य मार्ग पर चलने का काम करें।
रामकुमार नगपुरे ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में अपने गांव का उत्सव मनाने के लिए यहां पर जो लोग उपस्थित हुए हैं उन्हें पांच दिवसीय पर्व की बधाई और वे इसी प्रकार एकता के सूत्र में बंध कर आपसी भाईचारा बनाए रखें। क्योंकि एकता में शक्ति है आप सभी ने देखा है एक लकड़ी कोई भी तोड़ सकता है पर लकड़ियों के गट्टे को नहीं उसी प्रकार आप सभी मिलजुल कर रहेंगे तो कोई आपको तोड़ नहीं सकता। श्री नगपुरे ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य होता है कि समाज में एकता बने और निश्चित ही वह देख पा रहे हैं कि हम उस उद्देश्य को ग्राम में लोग स्थापित कर रहे हैं।










































