आकस्मिक मृत्यु होने पर नहीं मिल रही सहायता राशि

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही श्रमिक कार्ड ,सम्भल कार्ड योजना का हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।जहां घर के मुखिया की मृत्यु होने पर हितग्राही योजना अंतर्गत दी जाने वाली अंत्योष्टि सहायता और अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त करने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है की परिवार के किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने पर शासन द्वारा उस परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता राशि दिए जाने का नियम बनाया गया है। जहां आर्थिक सहायता योजना के तहत उस पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर उसकी मदद किए जाने के दावे शासन प्रशासन द्वारा किए जाते हैं। लेकिन आकस्मिक मृत्यु के ऐसे कई मामले हैं जिनकी सहायता राशि अब तक पीड़ित परिवारों को नहीं मिल पाई है और वह इस राशि को पाने के लिए सरकारी कार्यों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। जिसका एक नजारा मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला। जहां
जहां कई माह बीत जाने के बाद भी अंत्योष्टि और अनुग्रह सहायता राशि अब तक हितग्राही के खाते में नहीं भेजी गई है। जिसे नाराज कटंगी उमरी से आए मृतक के परिजनों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here