आक्सीजन, इंजेक्शन और बेड की व्यवस्था की जा रही है : विजयवर्गीय

0

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कोरोना महामारी पर नियंत्रण को लेकर की चर्चा की गई। विजयवर्गीय ने बैठक के बाद कहा कि हम 125 टन ऑक्सीजन की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए कंटेनर की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को र्निदेश दिए हैं।

विजयवर्गीय ने ‍कहा कि पीथमपुर से 1200-1400 सिलिंडर रोज भरे जा रहे हैैं। एक और प्लांट तीन दिन में चालू होगा। संभागायुक्त से अन्य जिलों का रिव्यू कर, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के लिए कहा है। उन्होंने बेड का नेटवर्क खड़ा करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में 1500 बेड और तैयार किए जाएंगे।

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 1500 इंजेक्शन प्राइवेट अस्पताल में डिस्ट्रीब्यूट होंगे। इंजेक्शन की समस्या तीन-चार दिन में खत्म करने का प्रयास करेंगे। यदि बल्क ऑर्डर सफल हुआ तो इंदौर को 5000 इंजेक्शन मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को केवल इंजेक्शन के भरोसे न रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी है।

विजयवर्गीय ने स्वच्छता में चार बार नंबर वन आने का श्रेय इंदौर की जनता को दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से जीतने का श्रेय भी इंदौर को जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेेेेेत्रों मेें साधनों को अपडेट करने के लिए भी दिए निर्देश।

राहुल गांधी पर भी कसा तंज

कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल चुनावों के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रचार नहीं करने के निर्णय को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा ‍कि राहुल गांधी के चुनाव प्रचार बंद करने से बंगाल को फर्क नहीं पड़ता। बंगाल में दो जिलों में ही है कांग्रेस। बाकी जगहों पर भाजपा ही जीतेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here