आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबु धाबी में खेला जाना है। लीग के पहले फेज में RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार टॉप फोर टीमों में अपनी जगह बनाये रखी, जबकि KKR नीचे से टॉप टीमों में शामिल रही। IPL 2021 में पहला बार ऐसा हुआ कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सीज़न की शुरुआत में लगातार दो मुक़ाबले जीते। साथ ही अपने चार शुरुआती मुक़ाबलों में जीत हासिल की। पहले दौर में RCB ने सात में से पांच मैच जीते और दो गंवाये, जबकि KKR ने सात में से दो मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है।
इस, टूर्नामेंट में विराट कोहली की टीम काफी मजबूत लग रही है, क्योंकि चोट की वजह से वॉशिंगटन सुंदर के नहीं खेलने के बावजूद उनके पास वनिंदु हसरंगा, टिम डेविड, दुष्मंता चमीरा और ज्यॉर्ज गार्टन जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। उन्होंने पैट कमिंस की जगह टिम साउदी को टीम में शामिल किया है। KKR चार अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर हैं, जबकि RCB सात में से पांच मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।
केकेआर के लिए आज का मैच काफी अहम है क्योंकि अगर एक और हार मिली, तो उसके लिए प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाये रखना मुश्किल हो जाएगा। टीम के स्टार बल्लेबाजों में से सभी यानी शुभमन गिल, नीतीष राणा और दिनेश कार्तिक पहले फेज में संघर्ष करते दिखाई दिए थे। हालांकि टीम के मेंटर डेविड हसी को उम्मीद है कि टीम अच्छे परिणाम हासिल करने में सफल रहेगी। हसी ने कहा, हमें जीत के लिये खेलना होगा।
दूसरी ओर RCB की बल्लेबाजी शानदार रही है। टीम के दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी शानदार फॉर्म में है। इसके अलावा विराट कोहली भी बतौर कप्तान एक बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उनका साथ देने के लिये हर्षल पटेल, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज भी हैं। कुल मिलाकर मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।










































