आज से होगा बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर हो सकता है सीधा असर

0

हर माह की पहली तारीख से देश में कई नियमों में बदलाव हो जाता है। मार्च माह शुरू हो चुका है और आज माह की पहली तारीख है। ऐसे में आज से इन नियमों में बड़ा बदलाव हो रहा है, जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकता है।

LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी

सरकारी तेल कंपनियां ने हर माह की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती हैं। आज 1 मार्च से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। खास बात ये है कि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

GST नियमों में बदलाव

केंद्र सरकार ने 1 मार्च से जीएसटी नियमों में भी बदलाव कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक, अब से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करने वाले बिना ई-चालान के ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाएंगे।

1 मार्च से अपडेट नहीं होगी फास्टैग KYC

फास्टैग E-KYC अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी थी। अब आज 1 मार्च से फास्टैग का E-KYC अपडेट नहीं होगा। फास्टैग KYC अपडेट नहीं होगी तो NHAI की तरफ से फास्टैग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

SBI ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। एसबीआई ने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के नियमों में चेंज करने का फैसला लिया है। हालांकि ये नियम 1 मार्च के बजाय 15 मार्च से बदल जाएंगे।

बैंक हॉलिडे लिस्ट

मार्च में होली (Holi), शिवरात्रि (Shivratri), गुड फ्राइडे (Good Friday) जैसे कई त्योहार है। इस त्योहार पर बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की ओर से जारी हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

सोशल मीडिया के नए नियम

केंद्र सरकार ने IT नियमों में बदलाव किया है। ये नियम 1 मार्च से लागू हो जाएंगे। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X), फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (YouTube) और इस्टाग्राम (Instagram) पर गलत जानकारी डालता है तो भारी पेनाल्टी भुगतनी पड़ सकती है। सरकार ने सोशल मीडिया को सुरक्षित करने के लिए यह फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here