आज सोना हुआ सस्ता, 250 रुपये की गिरावट, चांदी के भाव में भी नरमी, जानें आज के रेट

0

वैसे तो शादियों के सीजन की वजह से सोने-चांदी के भाव चढ़े हुए हैं, लेकिन बुधवार को इनमें गिरावट आई है। 24 कैरेट शुद्ध सोना जहां सस्ता हुआ है वहीं, चांदी के भाव भी गिरे हैं। बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने के भाव में करीब 250 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, सोने का रेट अभी भी 48000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। IBJA की वेबसाइट पर आज सोना 250 रुपये गिरकर 48,068 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। मंगलवार को इसका भाव 48,318 रुपये था। वहीं, चांदी सस्ती होकर 62,154 रुपये किलो पर खुली। 14 कैरेट सोने का भाव भी 28120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

सोने के भाव

  • 24 कैरेट – 48,068 रुपये
  • 23 कैरेट – 47,876 रुपये (औसत कीमत)
  • 22 कैरेट – 44,030 रुपये
  • 18 कैरेट – 36,051 रुपये
  • 14 कैरेट – 28,120 रुपये

ताजा बदलाव के बाद 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से करीब 8186 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है, जबकि चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 13,854 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। ये इंडिया बुलियंस एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक दिया गया है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।

आपको बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का ताजा रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। लेकिन इनके रेट में जगह के मुताबिक थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here