नगर के टिहलीबाई शासकीय माध्यमिक शाला के भवन में 15 सितंबर को आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक वारासिवनी खैरलांजी ब्लॉक अध्यक्ष संजय राणा सहित अन्य पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें 2 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अतिथि शिक्षक को की महापंचायत बुलाकर की गई घोषणा को लेकर विचार मंथन किया गया। वहीं 10 सितंबर 2024 को भोपाल में संगठन के द्वारा किए गए आंदोलन और उससे मिले फायदे पर भी चर्चा की गई। जिसमें उक्त आंदोलन को असफल करार देते हुए कहा गया कि अतिथि संगठन की जो मांगे थी वह पूरी नहीं हुई केवल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपने लाभ के लिए यह आंदोलन करा। जिसमें पूरे संगठन को भ्रमित कर रखा गया जबकि इतना बड़ा संगठन आंदोलन केवल महापंचायत में की गई घोषणा को पूरा करने के लिए और अतिरिक्त मांगों को जुड़वाने के लिए था। जिस पर विचार विमर्श करने के उपरांत 2 अक्टूबर गांधी जयंती को भोपाल में आंदोलन कर महापंचायत की मांगों को पूर्ण करने का निर्णय संगठन के द्वारा लिया गया। इस अवसर पर आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारी सदस्य एवं अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।