आदिवासियों की आंखों में राज्य सरकार झोंकी रही धूल – जीतू पटवारी

0

गुरुवार को अल्प प्रवास पर बालाघाट पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस से चर्चा करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाया।

श्री पटवारी ने कहां की शिवराज ने सिर्फ आदिवासियों की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया। शिवराज जी हमेशा कहते हैं कि वे आदिवासियों के हितेषी है तो फिर आदिवासियों ने उनको क्यों रिजेक्ट किया। 17 वर्षों से शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री है फिर क्या कारण है मोदी जी ने कहा है सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों पर होते हैं बलात्कार की घटनाएं होती है उसके लिए शिवराज जी दोषी है।

मोदी जी ही नहीं हम भी कहते हैं आप अकर्मण्य हो, आपको यात्रा करने का बहुत शौक है आप अब आंख खोलो यात्रा निकालो।

श्री पटवारी ने कहा कि आज देश मे पिछले 371 दिन से जलता हुआ किसान आंदोलन, जो मोदी जी की सबसे बड़ी गलती। जिसे उन्होंने स्वीकार किया और देश से माफी मांग ली, किसान आंदोलन को जो जीत मिली इसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। अब मोदी जी को एक और माफी मांगनी पड़ेगी अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए, किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने और लागत को आधा करने की बात कही थी लेकिन ठीक इसके विपरीत हुआ आय आधी और लागत दोगुना हो गई। पूरे देश में कांग्रेस अभियान चलायेगी, जिसको जन जागरण यात्रा कार्यक्रम का नाम दिया गया है वर्ष 2023 में कमलनाथ जी के नेतृत्व में फिर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here