आर्मी का जवान बनकर दिया था फल का आर्डर,फोन पर लिंक भेजकर उड़ाए 4500 रुपिये !

0

नगर में एक फल व्यापारी को ऑनलाइन ठगी के माध्यम से 4500रु की चपत लगाने का एक मामला सामने आया है जहां फल व्यापारी सोहेल मेमन ने कोतवाली थाना साइबर सेल में आवेदन देकर मामले की जांच कर ठगी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी सोहेल मेमन जय स्तंभ चौक पर फल की दुकान लगाते हैं। जहां उन्होंने कुछ दिनों पूर्व ही ऑनलाइन पेमेंट के लिए फोन पे बार कोड बनवाया था। 24 दिसंबर की शाम उनके मोबाइल क्रमांक 78963 84376 पर एक कॉल आई जिसमें सामने वाले ने उन्हें अपने आप को आर्मी जवान बताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के चलते आर्मी कैम्प में  बाहर से फोर्स आई हुई है।

उसके लिए उन्हें किफायती दरों पर फल चाहिए इस पर सोहेल ने उससे 10 हज़ार रु का फल का आर्डर ले लिया। जब अगले दिन सोहेल ने उन्हें फोन करके पेमेंट कर फल का आर्डर ले जाने की बात कही तो कथित आर्मी जवान ने उसे फोन पर पेमेंट करने और पेमेंट के बाद गाड़ी भेज कर फल ले जाने की बात कही। जिस पर कथित आर्मी जवान ने सोहेल के फोन पे में एक रुपए भेजे, जहा सोहेल ने पेमेंट कंफर्म होने की बात करते हुए पूरा पेमेंट भेजने की बात कही इस पर कथित आर्मी जवान ने ओके लिखी हुई एक लिंक भेज दी जिस पर क्लिक करते ही सोहेल के खाते से पैसे काटना शुरु हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here