मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोलिया टोला खेत में आसमानी बिजली गिरने से तीन लड़की बेहोश हो गई। तीनों लड़की को मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां एक लड़की ने दम तोड़ दिया। मृतिका संजना पिता राजेंद्र प्रजापति 17 वर्ष ग्राम मोहगांव निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संजना अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ कोलिया टोला धान रोपाई का कार्य कर रही थी। इस दौरान दोपहर में 4 बजे करीब पानी गिरने पर संजना सहित तीन लड़कियां वही स्थित घर समीप खेत पेड़ के नीचे खड़ी थी तभी आसमानी बिजली गिरने से संजना सहित तीनों लड़की बेहोश हो गई तीनों लड़की को तुरंत ही मोहगांव के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां संजना की मौत हो गई।