इंदौर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के गृह और इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए हैं। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इंदौर जिले में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम में इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पर पलटवार किया।
जिला मुख्यालय पर स्थित सभी प्रमुख शासकीय भवनों एवं एहतिहासिक इमारतों पर रात्रि को प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिये जन-भागीदारी अभियान पर केन्द्रित गायन, वादन, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।