इंदौर में वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता के घर पर पथराव, बदमाशों ने कार के शीशे तोड़े, मारपीट भी की

0

इंदौर में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ बब्बू के मकान पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। विनोद का दिन में नंदा नगर बूथ पर विवाद हुआ था। शाम को उनके घर पर 15-20 लोग आए और पथराव करने लगे। बाहर खड़ी कार के शीशे फोड़ दिए। दरवाजे व खिड़की पर भी पथराव हुआ। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं यादव ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने घर आकर मारपीट की।

दरअसल, इंदौर में नन्दा नगर रोड नंबर 12 पर कांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर हमला हो गया। कांग्रेस नेता के घर करीब 20 से अधिक युवक चाकू लेकर घुसे और मारपीट की। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। विनोद यादव उर्फ बब्बू ने बताया कि वोटिंग के दिन सुबह पोलिंग बूथ पर बैठे कार्यकर्ता साथियों से मिलने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में मेरे मित्र से लोग विवाद कर रहे थे। जिन्हें मैं समझाने के लिए वहां पहुंचा था, लेकिन वह सभी ने मुझसे ही विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया था।

इसके बाद सभी अपने-अपने काम पर लग गए थे, लेकिन शाम होते ही 25 से 30 लोग मेरे ऑफिस पर चाकू और पत्थर लेकर पहुंच गए और उन्होंने ऑफिस पर पथराव कर दिया। पथराव में दो बाइक और कार को नुकसान पहुंचा है। वहीं झुंड बनाकर पहुंचे बदमाशों ने मौके पर मौजूद एक बच्चे से भी मारपीट की है। इसके बाद वह सभी वहां से फरार हो गए हैं। पथराव और मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here