इंदौर सराफा बाजार सहित रतलाम व उज्जैन में क्या है सोने-चांदी के भाव जाने यहां

0

सराफा बाजार में वैवाहिक खरीदारी सीमित रूप से बराबर बनी हुई है। सोने और चांदी की कीमतों में 10 दिनों से कोई बड़ी तेजी-मंदी नहीं होने के कारण खरीदारों का रुझान बना हुआ है। मंगलवार को सोने और चांदी में आई आंशिक गिरावट के बाद बुधवार को बाजार पुन: आंशिक सुधर गए।

इंदौर में सोना केडबरी 61550 से मामूली बढ़कर 61675 रु. प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये बढ़कर 71100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। दरअसल़ यूएस ट्रेजरी यील्ड के आंकड़ों के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता बढ़ गई है। दरअसल, वायदा में कटान का समय नजदीक होने से सटोरियें दाम ऊंचे ले जाने में लगे हुए है।

कामेक्स पर सोना 20 डालर बढ़कर 1965 डालर प्रति औंस और चांदी 13 सेंट बढ़कर 23.48 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। विशेषज्ञों के अनुसार आगे बाजारों में लंबी मंदी की गुंजाइश कम है। कामेक्स सोना ऊपर में 1965 नीचे में 1953 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.48 नीचे में 23.09 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here