इधर हार्दिक पंड्या की ‘आफत में जान’, उधर वाइफ नताशा ‘मायके’ रवाना… बेटे संग सर्बिया उड़ीं!

0

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या का टी20 टीम का कप्तान बनना लगभग पक्का था, लेकिन इस मामले में उस वक्त ट्विस्ट आ गया, जब इस पूरे मामले में अचानक सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो गई। अब सूर्या के नाम का ऑफिशल ऐलान होना बाकी है। एक ओर जहां हार्दिक पंड्या की उम्मीदों के उलट भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिलते नजर आ रही है तो दूसरी ओर पंड्या की वाइफ नताशा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। रिपोर्ट्स की मानें तो पंड्या से तलाक की अफवाहों के बीच वह बेटे के साथ मायके यानी सर्बिया के लिए रवाना हुईं।

यात्रा के दौरान नताशा ने जैकेट के नीचे सफेद टॉप, काली पैंट और जूते पहने थे। हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाहों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपना सूटकेस पैक किया और अपने बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई से बाहर निकल गईं। बुधवार की सुबह शहर से निकलते हुए दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए। नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी तस्वीरें शेयर की हैं।

नताशा ने अपना बैग पैक किया, मुंबई से रवाना हुईं पहली तस्वीर में नताशा ने अपने सूटकेस की झलक दिखाई, जिसमें उनके कपड़े भरे जा रहे थे। उन्होंने लिखा- यह साल का वह समय है (आंसू रोकते हुए चेहरा, विमान, घर और लाल दिल वाले इमोजी)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here