इन टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं Electric Scooter की चार्जिंग स्पीड, जानिए डिटेल्स

0

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। जब तक फुल चार्ज नहीं हो जाता। इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लेकिन चार्जिंग स्पीड को बड़ा दिया जाए तो कम समय में सड़कों पर दौड़ा सकते हैं। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक वाहन है और चार्जिंग टाइम को लेकर परेशान है, तो हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। दरअसल कुछ टिप्स को फॉलो करने से चार्जिंग की स्पीड में 20 से 30 फीसद तक बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं बैटरी चार्जिंग फास्ट करने की प्रोसेस।

फुल चार्ज होने दें

इस बात का ध्यान रखें कि बिना चार्जिंग की प्रक्रिया पूरे हुए बिना इलेक्ट्रिक स्कूटर को दोबारा इस्तेमाल नहीं करें। अगर कुछ फीसद चार्ज होने के बाद गाड़ी को चलाएंगे तो इससे बैटरी जल्द खत्म होती है और चार्जिंग का समय बढ़ जाता है। इस लिए जरूरी है कि स्कूटर को हमेशा फुल चार्ज होने के बाद ही चलाएं।

खुले में नहीं करें चार्ज

इलेक्ट्रिक स्कूटर को खुले में चार्ज करने से चार्जिंग पर असर पड़ता है। ज्यादा गर्मी और सर्दी होने से चार्जिंग की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन को हमेशा छायादार स्थान पर ही चार्ज करना चाहिए।

फास्ट चार्जर का करें इस्तेमाल

इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी मदद से वाहन को चार्ज करने में कम समय लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here