Battlegrounds Mobile India का इंतजार फैन बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हुए काफी टाइम हो चुका है। Krafton की तरफ से गेम की रिलीज डेट अभी नहीं आई है लेकिन बैटलग्राउंड्स का नया टीजर पोस्टर जरुर रिलीज हुआ है, जिसमें सामने एक pan रखा हुआ है। पबजी खेलने वाले इस पैन से बखूबी वाकिफ हैं। इसमें Krafton ने टेक्स्ट भी लिख रखा है, जिसका मतलब यही है कि प्री-रजिस्टर करनेवालों को इनाम मिलेगा।। Battlegrounds Mobile India पहले ही बता चुका है कि प्री-रजिस्ट्रेशन वालों को इनाम के रूप में Recon Mask, Recon Outfit, Celebration Expert title और 300 AG मिलेंगे।

लीक और अलग-अलग रिपोर्ट्स में Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट 10 जून या 18 जून बताई जा रही थी। मगर फिर एक नई रिपोर्ट ने बताया कि यह गेम जून के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। यानी इसके 18 जून रिलीज डेट के आसार ज्यादा लग रहे हैं।
पबजी मोबाइल यूजर्स के लिए नया अपडेट आ गया है। नए अपडेट में यूजर्स को टाइटन स्ट्राइक गेम मोड, Coupe RB व्हीकल और Over The Shoulder शूटिंग मोड जैसे नए फीचर मिलते हैं। गेम डेवलपर्स ने PUBG Mobile का 1.4 अपडेट दो हफ्ते पहले जारी किया है, जिसमें कई नए फीचर शामिल हैं। रॉयल बैटल गेम के नए फीचर्स में टाइटन स्ट्राइक गेम मोड, Coupe RB व्हीकल और Over The Shoulder शूटिंग मोड मिलते हैं। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यूजर्स पबजी मोबाइल का ग्लोबल 1.4 अपडेट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। PUBG Mobile 1.4 Update Apk फाइल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि पबजी मोबाइल को पिछले साल सितंबर में भारत में बैन कर दिया गया है। इसलिए भारतीय यूजर्स इस गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।