टेलीविजन का रियलिटी शो बिग बाॅस 17 जल्द ही अपना फिनाले सेलिब्रेट करने वाला है। शो का फिनाले सिर्फ दो हफ्ते की दूरी पर है। इस समय शो में फैमिली वीक चल रहा है। कुछ कंटेस्टेंट के घरवाले आ चुके हैं और कुछ के आना बाकी हैं। इस वीकेंड अभिषेक कुमार की मां बिग बाॅस के घर में एंट्री करने वाली हैं। वे अपने बेटे से मिलने के साथ-साथ ईशा मालवीय से भी कई बातें करेंगी। इतना ही नहीं, ईशा के स्टेटमेंट्स को लेकर अभिषेक की मां काफी फटकार लगाने वाली हैं। इसके बाद वीकेंड के वार पर करण जौहर ने भी ईशा को ही निशाने पर लिया।
हाल ही में शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिषेक की मां बिग बाॅस के घर में आती हैं। अपनी मां को देख अभिषेक फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इसके बाद अभिषेक की मां ईशा से अकेले में मिलती हैं। वे उनसे पूछती हैं कि उन्होंने कब अभिषेक को उनके सामने थप्पड़ मारा, जैसा कि उन्होंने बताया था। ईशा खुद को जस्टिफाई करने की कोशिश करती हैं। इसके आगे वे कहती हैं कि अगर तुम्हें नहीं पसंद है, तो उससे बात मत करो, लेकिन उसके बारे में बुरा-भला कहना बंद करो। फिर करण जौहर भी ईशा को जबरदस्त तरीके से रोस्ट करते हैं।