उर्स मुबारक पर अक़ीदतो के साथ निकाला गया शाही संदल

0

कौमी एकता की मिसाल हक्कू शाह बाबा चिश्ती रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स, हर साल की तरह इस साल भी पूर्ण अकीदतो के साथ मनाया जा रहा है । इस साल 217 वे सालाना उर्स मुबारक पर रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।

15 अगस्त को गुसल ए मजारे पाक और परचम कुशाई के उर्स मुबारक की शुरुवात की गई। वहीं 19 अगस्त गुरुवार को मिलाद शरीफ का आयोजन कर 20 अगस्त को दोपहर 2बजे दरबार शरीफ से शाही संदल निकला गया। प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी उर्स मुबारक पर आस्ताना ए औलिया से निकाला गया यह संदल नगर के काली पुतली चौक ,रानी अवंती बाई चौक, बैहर मार्ग स्थित रजा चौक, चांदनी चौक ,होते हुए बैहर चौकी पहुँचा जहां से यह संदल देवी तालाब घाट रोड से मेन रोड और मेन रोड से वापस दरगाह शरीफ पहुंचा जहां सलातो सलाम का नजराना पेश कर शाही संदल का समापन किया गया उर्स मुबारक पर निकाले गए इस शाही संदल में वार्ड नं 10 इमामबाड़े से अलम, संदल,और अखाड़ा शामिल हुआ ,वही भरवेली व शहर के अन्य जगहों आए संदल भी शाही संदल में शामिल होंकर शहर का गश्त करते हुए दरबार पहुंचे,वही शाही संदल का जगह-जगह मुस्लिम बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया ।

जहां शाही संदल के समापन के बाद बाबा के चाहने वालों ने आस्तानाा ए औलिया में अकीदतो के फूल और चादर पेश कर जिला सहित संपूर्ण मुल्क के लिए अमन,चैन, शांति आपसी भाईचारे और देश की अखंडता की दुआएं मांगी।

वही रात्रि 9 शमा महफ़िल का आयोजन किया गया।बताया जा रहा है कि हक्कू शाह बाबा के इस सालाना उर्स के मौके पर 21 अगस्त दिन शनिवार को लंगर ए आम का आयोजन किया जाएगा वहीं 22 अगस्त को महफिले रंग और कुल शरीफ की फातिहा कर उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here