एक युवक ने अपने खेत में ही यूरिया खाद का किया सेवन

0

लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम निलजी के कोसम टोला में एक युवक ने खेत में ही यूरिया खाद का सेवन कर लिया यूरिया खाद के सेवन से आज स्वस्थ और बेहोश युवक अनिल पिता सोहन लाल उईके 30 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इस युवक ने किस वजह से यूरिया खाद का सेवन किया बेहोशी की हालत में होने से स्पष्ट नहीं हो पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल खेती किसानी करता है जिसके परिवार में मां पत्नी और 1 साल का बेटा है अनिल तीन भाई और दो बहने हैं सभी की शादी हो चुकी है बताया गया कि अनिल संपन्न और शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिनका बड़ा भाई सतीश उईके सिवनी में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक है और मंझला भाई डॉक्टर है। दोनों बहने भी पढ़ी लिखी है जिसमें एक बहन नौकरी में है। बताया गया कि अनिल शिक्षित है वह खेती किसानी करता है। अनिल की 2 वर्ष पहले ही शादी हुई है जिसका ससुराल ग्राम डोंगरिया रामपायली का है। अनिल ने इस वर्ष रबी की फसल लगाई है। और वह अपने खेत जाते रहता है 5 मार्च को भी अनिल अपने खेत गया था दोपहर में किसी मानसिक तनाव के कारण अनिल ने खेत में ही यूरिया खाद का सेवन कर लिया तबीयत खराब होने पर अनिल ने खेत सही परिवार वालों को मोबाइल से बताएं कि उसने यूरिया सोडा खा लिया है और उसे एक बार बचा लो यह सुनते ही परिवार के लोग तुरंत खेत पहुंचे और अनिल को खेत से घर लाने के बाद कार से उसे तुरंत जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए। जिसकी हालत गंभीर बताई गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here