गढ़ी पुलिस ने सुपखार के घने जंगल से एक नर कंकाल बरामद किया। कपड़ों के आधार पर इस नर कंकाल की पहचान मृतक अमर लाल अहीर 35 साल ग्राम टोपला थाना गढ़ी निवासी के नाम से की गई। इस व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है गढ़ी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
गढ़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरलाल अहीर ग्राम टोला में अपने परिवार के साथ रहता था और मजदूरी करता था। बताया गया है कि अमरलाल मानसिक रूप से कुछ और स्वास्थ्य था और वह कभी कभी घर गांव से बाहर चला जाता था ।
26 अप्रैल को सुबह 8 बजे से अमरलाल अपने घर से बिना बताए निकल गया था जो वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी खोजबीन किए किंतु वह नहीं मिला। 18 अगस्त को परिजनों ने अमर लाल के गुम होने की रिपोर्ट गढ़ी थाने में की थी। परिजनों और गढ़ी पुलिस द्वारा अमरलाल की तलाश की जा रही थी। 23 अगस्त को सूपखार के जंगल कुरकुरी बेरियल के तरफ मजदूरों ने एक नर कंकाल देखा और कुरकुरी बेरियल में सूचना दी।
पुलिस द्वारा गुम इंसान अमरलाल के परिजनों के आधार पर उसकी पहचान की गई और आगामी जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं।