भोपाल में चल रही 66 वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर 19 वर्ग में जिले की एमएलबी स्कूल की छात्रा पायल लिल्हारे का 15 सौ मीटर दौड़ में हुआ है, यह पायल का तीसरा नेशनल होगा। इसी तरह क्रास कंट्री दौड़ में हायर सेकेंडरी स्कूल बिरसा के छात्र हरीश बांते का चयन हुआ है, दोनो ही खिलाड़ी भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे है। एथलेटिक्स की विधा में चयनित दोनो पायल लिल्हारे और हरीश बांते को डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स पदाधिकारी नरेश धुवारे, सुधांशु तिवारी, ओमप्रकाश दमाहे, राजेश पिपरा, लॉरेंस एक्का, ब्रजेश मिश्रा, राहुल सिंह बैंस, दिलीप राजपूत, भानुप्रताप सिंह नगपुरे और जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।










































