शासकीय स्कूल एवं कालेज शुरू होने के साथ ही छात्र-छात्राएं शिक्षा अध्ययन करने आ रहे है उनके साथ भविष्य में किसी प्रकार की आपत्तिजनक घटना कारित न हो सके उसके लिए स्कूल एवं कालेज लगने एवं छुट्टी के समय गश्त करने के लिए पुलिस बल तैनात किये जाने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने ३ जुलाई को थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अमित भावसार को ज्ञापन सौंपकर समस्त शासकीय स्कूल एवं कालेज में पुलिस बल तैनात किये जाने की मांग की है। एनएसयुआई के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल व कालेज शुरू होने के साथ नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों के छात्र-छात्राएं शिक्षा अध्ययन करने लालबर्रा मुख्यालय स्थित शासकीय स्कूल एवं कालेज आते है परन्तु कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल एवं कालेजों में प्रवेश कर छात्र-छात्राओं को परेशान किया जाता है इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि स्कूल लगने एवं छुट्टी के समय पुलिस बल/महिला पुलिस के द्वारा स्कूल एवं कालेज का गश्त करें ताकि छात्र-छात्राओं को सुविधा प्रदान हो सके ताकि भविष्य में स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ किसी प्रकार की आपत्ति जनक घटना कारित न हो सके।