बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस दौरान सेट से उनका लुक लीक हो गया है। रणबीर हर फिल्म में कोशिश करते रहे हैं कि फिल्म से उनका लुक रिवील न हो, लेकिन टाइट सिक्योरिटी के बावजूद भी ये मुमकिन नहीं हो पाया। अब फैंस ‘एनिमल’ के सेट से लीक्ड वीडियो को देख काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गैंगस्टर के लुक में नजर आए रणबीर
वायरल वीडियो में रणबीर नेवी ब्लू थ्री पीस सूट, लंबे बाल और दाढ़ी में एक सीन की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वो जमकर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो ‘एनिमल’ की दिल्ली में हुई शूटिंग का है, जिसे एक फैन ने शेयर किया है। इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है, जैसे वो फिल्म में किसी गैंगस्टर के रोल में हैं।
BTS इतना शानदार है तो फिल्म में क्या मस्त लगेगा ये सीन- यूजर्स
अब इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, ‘वाह! यह एक अलग लेवल की फिल्म होने वाली है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘BTS इतना शानदार है तो फिल्म में क्या मस्त लगेगा ये सीन।’ वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि इसमें रश्मिका क्यों नहीं दिखाई दे रही हैं।
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा वो ‘एनिमल’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना हैं।