शहर के जहांगीराबाद इलाके में फेसबुक पर हुई फ्रैंडशिप के बाद आरोपी युवक द्वारा ब्यूटीशियन को शादी का झांसा देकर तीना साल तक रेप किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती का तीन साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद अन्य युवती से शादी की तैयारी कर रहा था। इसके बाद मामला थाने जा पहुचां, पुलिस ने युवती की शिकायत मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुरा इलाके में रहने वाली 21 साल की युवती ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो ब्यूटीपार्लर चलाती है। उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण वो पति से अलग रह रही है, ओर उसका तलाक का मामला कोर्ट मे चल रहा है। साल 2019 मे नवंबर माह में सोशल मीडीया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती निजी काम करने वाले जहांगीराबाद में रहने वाले गौरव विश्वकर्मा नामक युवक से हुई थी। दोनों के बीच चैटिंग होने लगी, ओर पहचान बढने पर मोबाइल पर भी बातचीत होने लगी। नजदीकीया बढाने पर युवती ने उसे बताया कि उसका अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। बाद मे गौरव ने युवती को मिलने के लिए अपने घर बुलाया। उस समय उसके घर में कोई नहीं था, यहॉ आरोपी ने जर्बदस्ती उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। ब्यूटीशियन ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने का कि वो उससे प्यार करता है, ओर उसका तलाक हो जाने पर वो जल्द ही उसके साथ शादी कर लेगा। उसके झांसे मे अकार पीडीता ने उसकी करतूत के बारे मे किसी को नही बताया। इसके बाद आरोपी उसे जल्द ही शादी करने का वादा कर करीब तीन साल तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। बीते दिनो युवती को जानकारी लगी कि गौरव किसी दूसरी युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद उसने पुलिस से मामला दर्ज करा दिया।










































