एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमडीकर का निधन, क्रिकेट के विकास के‍ लिए निभाए अनेक दायित्‍व

0

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के पूर्व सचिव मिलिंद कनमडीकर का निधन हो गया। बताया जाता है कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका देहावसान हुआ।

मिलिंद कनमडीकर 5 वर्ष तक मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे (लोढ़ा समिति के कठिन वर्षों के दौरान, जब संजय जगदाले एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया को SC के आदेश तहत इस्तीफा देना पड़ा था, 2017-2019 का समय बिना अध्यक्ष एवं चेयरमैन निकाला)

मिलिंद कनमडीकर 2 वर्ष तक एमपीसीए के सह सचिव भी रहे। वे ⁠बीसीसीआई की न्यू एरिया डेवलपमेंट समिति के सदस्य रहे, जिसके कारण पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट का बढ़ावा मिला।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर जब बीसीसीआई ने तदर्थ समिति बनाई तब उसमें भी कनमडीकर को सदस्य बनाया गया। उन्‍हें 2011 के विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम कनाडा का लायसन ऑफिसर बनाया गया। कनमडीकर को ⁠2011 में आईसीसी चैम्पियंस लीग क्रिकेट में दक्षिण अफ़्रीका की फ्रैंचाइज केप कोबरा का लायसन ऑफिसर बनाया गया था।

2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर कनमडीकर को भारत ए टीम का मैनेजर बनाया गया था। वे फि‍लहाल ग्वालियर स्टेडियम समिति के चेयरमैन के रूप में काम कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here