27 अगस्त से यहां शुरु हो रहे 6 देशों के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए यहां पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों आवेश खान , रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी शायद ही अंतिम ग्यारह में जगह मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली , रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है।
आवेश खान : तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने पदार्पण के बाद से ही अब तक अच्छी गेंदबाजी की है। उन्हें अनुभवी जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने की वजह से टीम में जगह तो मिल गयी है पर तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उन्हें शायद ही टीम में जगह मिले। आवेश ने अभी तक भारतीय टीम की ओर से 13 टी20 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और उनका औसत 31.82 और इकोनॉमी 8.68 रही है।
रवि बिश्नोई : लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में जगह मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि पहले ही टीम में युजवेंद्र चहल हैं , रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर हैं। यही वजह बिश्नोई को अवसर मिलना कठिन लग रहा है। बिश्नोई ने अब तक के इस स्पिनर ने भारत के लि 9 मैच में 15 विकेट लिए हैं।
दीपक हुड्डा : दीपक हुड्डा टीम के लिए भाग्यशाली रहे हैं। हुड्डा ने अभी तक भारत की ओर से 17 मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में टीम को जीत मिली है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के होने से हुड्डा को टीम में जगह मिलना कठिन लग रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि टीम के पास लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं फिनिशर के लिए अनुभवी दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हैं। ऐसे में हुड्डा का अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में जगह बनाना कठिन दिख रहा है।










































