एसबीआई ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानें नए रेट्स

0

SBI FD Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट को बढ़ा दिया है। एसबीआई ने इससे पहले छोटी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं। अब बैंक ने सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी वृद्धि की है। स्टेट बैंक के मुताबिक इस बार दस वर्ष की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं। एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।

लागू हुई ब्याज दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें 22 जनवरी से लागू हो गई हैं। हालांकि इसकी घोषणा 25 जनवरी को की गई। फिक्स्ड डिपॉजिट की बढ़ी हुई ब्याज दरें दो करोड़ से कम रकम पर लागू की गई है। एसबीआई के अनुसार सात दिन से 10 वर्ष तक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं। बैंक ने 10 बेसिस पॉइंट वृद्धि की है।

कितनी बढ़ी ब्याज दरें

एफडी रेट बढ़ने के बाद एसबीआई अपने ग्राहकों को दो करोड़ से कम रकम पर 5.10% ब्याज देगा। पहले ब्याज दर 5 प्रतिशत थी। हफ्ते भर के अंदर स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। वहीं सीनियर सिटीजन के ब्याज को भी बढ़ा दिया है। उन्हें 2 करोड़ से कम की एफडी पर 5.60% ब्याज मिलेगा।

स्टेट बैंक की एफडी दरें देखें यहां

सामान्य ग्राहकों के लिएसीनियर सिटीजन के लिए
7 से 45 दिन2.90%3.40%
46 दिन से 179 दिन3.90%4.40%
180 से 210 दिन4.40%4.90%
211 से 1 साल से कम दिन4.40%4.90%
1 साल से 2 साल से कम5.10%5.60%
2 साल से 3 साल से कम5.10%5.60%
3 साल से 5 साल से कम5.30%5.80%
5 साल से 10 साल5.40%6.20%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here