लालबर्रा जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में २३ मार्च को दोपहर १ बजे से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं राहत राशि की द्वितीय किस्त वितरण अंतर्गत भोपाल के मिन्टो हाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाईव प्रसारण दिखाया गया जिसमें जनपद पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा औपचारिकता निभाये जाने पर कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों के द्वारा नाराजगी जताई गई।
कार्यक्रम के दौरान दोपहर २ बजे से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन प्रारंभ हुआ इसी बीच अधिकतर कर्मचारी धीरे-धीरे सभाकक्ष से चलते बने और मात्र कुछ कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना गया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान नाम मात्र के मौजूद हितग्राहियों के लिये पानी सहित अन्य तरह की व्यवस्थायें नहीं किये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों व कमचारियों को दोषी ठहराया गया।