नगर के वार्ड नंबर 24 सुरभि नगर का है जहां के निवासी किशोर कुमार के 10 साल के बेटे को ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने की ऐसी लत लगी कि उसने इस गेम में फायर इक्यूपमेंट और आईडी खरीदने के लिए अपने पिता के बैंक अकाउंट से 1लाख 70 हजार रु गायब कर दिए।
बताया जा रहा है कि बेटा पिछले 2 सालों से पैसा निकलता रहा लेकिन पिता को इसकी भनक तक नहीं लगी । बीते दिनों कोतवाली स्थित नोडल साइबर शाखा में जब इसकी शिकायत की गई तो जांच में सामने आया कि फरियादी के बैंक खाते से पैसे गायब करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका इकलौता बेटा है।
आपको बताएं कि जांच में यह पाया गया है कि नाबालिक बालक ने फ्री फायर की आईडी अपने मोहल्ले के उन बच्चों से खरीदा था जो यहां गेम खेलते हैं पुलिस ने उन बच्चों से पूछताछ कर फरियादी के 64 हजार रु वापस करा दिए हैं लेकिन फ्री फायर में फायर इक्यूपमेंट खरीदने के नाम पर खर्च की गई रकम फरयादी को नहीं मिल पाई है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में बालाघाट के एक बालक ने अपनी मौसी के फ्लिपकार्ट अकाउंट से पजल गेम खेलने के चक्कर में अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट से 76 हजार रुपए की शॉपिंग कर ली थी, वहीं वर्ष 2021 में बैहर क्षेत्र के एक बालक ने फेसबुक में गेम खेलने के लिए अपने पिता के बैंक खाते से गुपचुप तरीके से 50,हजार रु खर्च कर दिए थे। 2020 और 2021 के बाद अब ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में पिता के खाते से 1लाख 70 हजार रु खर्च करने का एक और मामला सामने आया है।