लाख एतिहाद के बावजूद भी जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जिस पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है जहां अज्ञानता के चलते साइबर क्राइम के मामलो में रोजाना ही इजाफा देखा जा रहा है। ऑनलाइन ठगी के लगातार बढ़ते जा रहे इन्हीं मामलों के बीच एक ऑनलाइन ठग ने फोन पे में 4900 रु के रिवार्ड के नाम पर माइंस में कार्यरत एक कर्मचारी के बैंक अकाउंट से 23 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। जिसकी शिकायत लालबर्रा निवासी हरिप्रसाद पिता कमलदास बाहेश्वर ने कोतवाली साइबर सेल से की है। जहां उन्होंने ऑनलाइन ठगी की एफ आई आर दर्ज कराते हुए उनके बैंक अकाउंट से काटी गई 23हजार रु की रकम को वापस दिलाने और ऑनलाइन ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
4900रु रिवार्ड का दिया था लालच
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनगझरी निवासी मायल कर्मी हरिप्रसाद के बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि आई हुई थी। जो रिश्तेदार के निधन में शरीक होने बालाघाट आए थे जिन्हें दोपहर करीब 12 बजे एक अनजान व्यक्ति का फोन आया जिसने अपना नाम रमेश पाटिल बताते हुए फोन पे कंपनी से बात करने की जानकारी दी जिसमें उस ठग ने हरिप्रसाद से कहा कि उसके फोन पे में 4900 रुपए की रिवार्ड राशि आई है यदि वे रिवॉर्ड राशि एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो वह राशि कंपनी को वापस चली जाएगी जिसमें उसने फोन पे एप में जाकर नोटिफिकेशन को क्लिक करने की जानकारी दी। जहां उस अनजान व्यक्ति की बातों में आकर हरिप्रसाद ने उसके बताए अनुरूप नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दिया जिससे क्लिक करते ही हरिप्रसाद के बैंक खाते से 4900- 4900रु और 11हजार रु तीन चरणों में कट गए। इस तरह ऑनलाइन ठग ने हरिप्रसाद बाहेश्वर के बैंक खाते से 32हज़ार रु की ऑनलाइन ठगी कर ली ।
मुझे मेरी राशि वापस दिलाई जाए -हरिप्रसाद
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान प्रार्थी हरिप्रसाद ने बताया कि उनके बैंक खाते में पीएम आवास योजना की राशि आई थी कम पढ़ा लिखा होने और मोबाइल ऐप का ज्ञान ना होने के चलते ऑनलाइन फ्रॉड कर उनके बैंक खाते से 23हज़ार रु की राशि निकाल ली गई है उन्होंने बताया कि फोन करने वाले कहा था कि यदि वे नोटिफिकेशन पर क्लिक नहीं करेंगे तो उनको मिलने वाली 4900 रु की रिवार्ड वापस चले जाएगी। जिसके चलते उन्होंने ऑनलाइन नोटिफिकेशन पर क्लिक किया और क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से तीन चरणों में 23हजार रु की राशि कट गई ।उन्होंने बताया कि इस मामले की एफ आई आर दर्ज कराई गई है हमारी मांग है कि बैंक खाते से काटी गई रकम हमें वापस दिलाई जाए ।साथ ही ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए










































