पितृपक्ष खत्म होने और नवदुर्गा पर्व शुरू होने के बाद ऑनलाइन सेल में मोबाइल फोन की भारी बिक्री हुई है। 10 दिनों में लगभग 56000 फोन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बेचे गए हैं। मोबाइल फोन की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई गई है।
मोबाइल फोन खरीदने वालों में सबसे ज्यादा संख्या मध्यम एवं छोटे शहरों की थी। मोबाइल फोन की बिक्री में फिलिपकार्ड समूह की हिस्सेदारी 62 फ़ीसदी की बताई जा रही है। ऑर्डर संख्या के लिहाज से मीशो की भागीदारी 21वीं फीसदी होना बताया गया है।
दीपावली तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन सेल का क्रेज अभी भी बना हुआ है। ऑनलाइन कंपनियों का मानना है कि दिवाली तक चलने वाली, इस सेल में लगभग 12 अरब डालर की सभी किश्म के उत्पादों बिक्री भारत के बाजारों में होगी।