ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया सर्वे

0

नगर मुख्यालय सहित ग्रामीणक्षेत्रों में गत दिवस तेज आंधी-तूफान व बादल गर्जन के साथ हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगी चना, गेंहू, अलसी, सरसों व लखोड़ी सहित अन्य फसल बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है जिससे क्षेत्रीय किसानों को काफी नुकसान हुआ है और वे फसल को लेकर चिंतित है। साथ ही ओलावृष्टि में खराब हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिलवाने की मांग क्षेत्रीय किसानों ने गत दिवस एसडीएम वारासिवनी एवं तहसीलदार लालबर्रा से की थी। जिसके बाद तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे करने के लिए वारासिवनी एसडीएम के द्वारा राजस्व विभाग को निर्देशित कर प्रकरण तैयार करने कहा गया है। साथ ही एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई है फसलों का सर्वे करने लिए। इसी निर्देश के परिपालन में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों का दल शुक्रवार को ग्राम पंचायत बांदरी, बोट्टा सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे किसानों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि गत दिवस हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि में चना, गेंहू, अलसी सहित अन्य दलहन फसलें खराब हो चुकी है जिसका सर्वे कर मुआवजा के लिए प्रकरण तैयार किया गया है। वहीं इस निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बांदरी के सरपंच व्यंकटराव रहांगडाले एवं किसानों ने राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि गत दिवस हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि में चना, अलसी, उड़द सहित अन्य दलहन फसले पुरी तरह से खराब हो चुकी है जिससे किसान खासा परेशान है इसलिए फसलों का सर्वे कर जल्द मुआवजा एवं फसल बीमा का लाभ किसानों को दिलवाया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here