कक्षा 5वी 8वीं परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूर्ण

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित की गई कक्षा 5वी कक्षा 8वीं की परीक्षा 5 मार्च को संपन्न हो चुकी है। जिसके बाद अब केंद्र द्वारा परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन बोर्ड पैटर्न के आधार पर किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। जारी किए गए आदेशों में बोर्ड पैटर्न के आधार पर कक्षा 5वी कक्षा 8वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 07 मार्च से 17 मार्च के बीच किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जहां 7 मार्च से शुरू किया गया मूल्यांकन का यह कार्य होली और धूरेडी के पर्व को छोड़कर बाकी 10 दिनों तक निरंतर जारी रहा जो अब पूरा हो चुका है।जहां राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पत्र से 17 मार्च से तक पूर्ण किए जाने के बाद रिजल्ट तैयार किए जाने की बात कही गई थी जिसके मुताबिक जिला स्तर पर कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं का रिजल्ट भी तैयार कर लिया गया है जिसका परीक्षा परिणाम आगामी 29 मार्च को घोषित किया जाएगा।

सभी विकासखण्डों में जाँची गई कॉपियां
जिला शिक्षा केंद्र बालाघाट से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 5वी कक्षा 8वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बालाघाट के सभी विकासखण्डों में एक-एक केंद्र बनाया गया था। जहां जिले के सभी 10 केंद्रों में कक्षा 5वी कक्षा 8वीं की कुल 51187 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है।इसके लिए 2080 मूल्यांकनकर्ताओं का चयन किया गया था।बताया गया कि एक ब्लॉक की कॉपी दूसरे ब्लॉक, तो वही दूसरे ब्लॉक की कॉपी किसी अन्य ब्लॉक में जाँचने के लिए पहुंचाई गई थी।जहां मूल्यांकनकर्ताओ ने कापियों के ,मूल्यांकन का यह कार्य पूर्ण किया है। अब जिला स्तर से 29 मार्च को कक्षा 5 की कक्षा आठवीं की परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की बात कही गई है।

सर्वाधिक या सबसे कम नंबर वालों की रीचेक की गई कॉपियां
बताया गया कि प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता शिक्षक को प्रतिदिन न्यूनतम 40 एवं अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए दी गई थी। जिन छात्रों को शून्य अथवा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए, उनकी उत्तरपुस्तिका को पुनः मुख्य परीक्षक एवं उप मुख्य परीक्षक द्वारा मूल्यांकन
किया गया है। इसके अलावा रेंडर आधार पर कम से कम 5 प्रतिशत उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कर , अंक फीडिंग की गई है।

29 को जारी होगा रिजल्ट- गुप्ता
परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जिला शिक्षा केंद्र एपीसी विवेक गुप्ता ने बताया कि कक्षा पांचवी और आठवीं के कुल दर्ज 52376 में से उपस्थित 51187 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकनकर्ता द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में संभावित तिथि 29 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here