कक्षा 5वी कक्षा आठवीं का रिजल्ट घोषित

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एक दिन पूर्व शुक्रवार की सुबहा कक्षा 5 वी कक्षा ,8वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया।लेकिन घोषित किए गए इस रिजल्ट में सर्वर का बड़ा रोड़ा देखने को मिला। जहां साइड़ ना चलने के कारण सुबहा 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बालाघाट का रिजल्ट जारी नहीं हो सका। जिसके चलते जहां एक ओर बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशान होना पड़ा। तो वही जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारी भी लंबे समय तक परेशान होते रहे। जहां शाम 5 बजे के बाद सर्वर समस्या दूर होने पर जिला शिक्षा केंद्र बालाघाट द्वारा जिले का रिजल्ट जारी किया गया।घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 5वी के 25,074 बच्चों में से 24,662 विघार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमे से 24250 उत्तीर्ण रहे, 825 बच्चे इस परीक्षा में सफल नही हो सके।इसके अलावा कक्षा 8 वीं में 27,302 बच्चों में से 26,577 बच्चों ने परीक्षा दी थी,जिसमे से 25,762 विघार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की, तो वही 1540 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हो सके। इस तरह कक्षा 5वी कक्षा 8वीं के कुल 52,376 बच्चों में से कुल 51,239 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।जिसमे से कुल 50,012 बच्चो ने सफलता हासिल की, तो वहीं 2364 बच्चे परीक्षा में सफल नहीं हो सके।

5वी का 98 ,तो 8वी का 96 प्रतिशत रहा रिजल्ट
राज्य शिक्षा केंद्र ने शुक्रवार को कक्षा पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। इस साल भी दोनों कक्षाओं के परिणामों में जिले ने शानदार प्रदर्शन किया है।पिछले सत्रों के परिणामों की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम में वृद्धि हुई है।जारी आंकड़े के अनुसार इस बार कक्षा पांचवीं में उत्तीर्ण 98.33 प्रतिशत और कक्षा आठवीं में 96.93 प्रतिशत रहा।

असफल विघार्थियों को मिलेगा मौका
आपको बताए कि इस वर्ष बोर्ड पैटर्न पर कक्षा 5वीं कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 05 मार्च तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा के लगभग 23दिन बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। इस साल भी दोनों कक्षाओं में जो परीक्षार्थियों उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, उन्हें ‘पुन: परीक्षा’ देने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि सम्भवतः पुना: परीक्षा अप्रैल माह के अंत मे ही कराई जाएगी।हालांकि पुनः परीक्षा को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने कोई आदेश जारी नहीं किए हैं

ग्रेडिंग में बालाघाट ने पाया बेहतर स्थान
प्रतिशत के आधार पर बालाघाट जिला भले ही प्रदेश के 52 जिलों में पांचवीं व आठवीं में नंबर वन पर नही आया हो लेकिन ग्रेडिंग में बालाघाट ने बेहतर स्थान प्राप्त किया है। कक्षा पांचवीं में उत्तीर्ण होने वाले 24,250 विद्यार्थियों में 8249विद्यार्थियों ने ‘ए-प्लस’ व ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया है। जिनका प्रतिशत 33.45 प्रतिशत रहा। ग्रेडिंग के आधार पर कक्षा पांचवीं में बालाघाट 10 जिलो में 4वें स्थान पर रहा। इसी तरह कक्षा आठवीं में उत्तीर्ण होने वाले 25,762 में से 10,688 छात्र-छात्राएं ‘ए-प्लस’ तथा ‘ए’ ग्रेड में रहे, जिनका प्रतिशत 40.22 प्रतिशत है। ग्रेडिंग के आधार पर कक्षा आठवीं में बालाघाट जिला 10 जिलो में में 5वें स्थान पर रहा।

सर्वर समस्या के चलते बढ़ी परेशानी
कक्षा पांचवी आठवीं के रिजल्ट की राह देख रहे बच्चो और उनके अभिभावकों को उस वक्त मायूस होकर लौटना पड़ा। जब कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं का रिजल्ट जारी होने के बावजूद भी सर्वर डाउन होने के चलते साइड ना खुलने के कारण कक्षा 5वी कक्षा 8वीं के बच्चे और उनके अभिभावक परीक्षा परिणाम नहीं देख पाए। बताया जा रहा है कि राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से बोर्ड पैटर्न पर कराई गईं 5वीं और 8वीं परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार सुबहा 11,30 बजे जारी किए गए।लेकिन बालाघाट में किस बच्चे ने टॉप किया कौन बच्चे पहले दूसरे या तीसरे नंबर पर रहे। इसकी जानकारी शाम 5 बजे तक सर्वर डाउन होने और साइड नहीं चलने के कारण नहीं मिल सकी। वही रिजल्ट की राह देख रहे कई बच्चे और उनके अभिभावकों को बिना रिजल्ट देखें भी मायूस लौटना पड़ा।जहां शाम 5 बजे के बाद सर्वर समस्या समाप्त होने के बाद जिले का रिजल्ट जारी किया गया।

बार-बार देखा पोर्टल हर रहा बंद
कक्षा पांचवी व आठवीं के जारी हुए परीक्षा परिणाम को देखने के लिए छात्र-छात्राएं लगातार मोबाइल, इंटरनेट कैफे सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल को खोलकर अपना रिजल्ट देखने का प्रयास तो करते थे।लेकिन पोर्टल लगातार बंद ही बताता रहा जिससे छात्र-छात्राएं व उनके पालक निराशा के साथ वापस लौटते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here