कटंगी (पद्मेश न्यूज)। थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पाथरवाड़ा से एक 22 वर्षीय युवक शुभम पिता श्यामराव गाते 29 जुलाई की सुबह तडक़े करीब 4 बजे से अपने घर से गायब है. शुक्रवार की सुबह युवक की मोटरसाईकिल, मोबाईल और एक चप्पल गांव के ही तालाब के पास बरामद की गई है जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को संदेह है कि युवक ने तालाब में कुदकर आत्महत्या की होगी। जिसके बाद युवक के शव की तालाब के पानी में तलाश की जा रही है। जिसके लिए बालाघाट से एसडीईआरपीएफ की टीम भी बुलाई गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। गांव में चर्चा है कि युवक ने अपने मोबाईल पर आखिरी मैसेज किसी युवती को किया था जिसमें युवक ने स्वयं को आखिरी बार देखे जाने की बात कहीं है किन्तु पुलिस या परिवार ने इस तरह के किसी बात की पुष्टि नहीं की है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया है और पुलिस शव को तालाब में तलाश कर रही है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े से चर्चा करने पर उन्होनें बताया कि युवक की मोटरसाईकिल और मोबाईल तथा एक चप्पल पानी में तैरते मिली है जिस कारण युवक द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत होता है उन्होनें बताया कि बारिश के दिनों में कई बार पानी से शव जल्द बाहर नहीं आते है. उन्होनें कहा कि युवक के शव की तलाश जारी है।