कटंगी क्षेत्र में गौ तस्करी के चलते 23 पशु कसाई खाने जाने से बचे

0

कटंगी क्षेत्र में गोवंश की तस्करी के चलते बीती रात तिरोड़ी पुलिस ने 23 पशुओं को नागपुर कसाई खाने जाने से बचा लिया। इन पशुओं को कुर्रतापूर्वक
रस्सी से बांधकर अवैध रूप से ले जाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी कृष्ण हरि पिता चंदूलाल राहंगडाले 61 वर्ष वार्ड नंबर 15 बिरसोला थाना कटंगी गणेश पिता जयपाल शरणागत 55 वर्ष ग्राम सावरी थाना कटंगी और प्रदीप पिता देवेंद्र टांडेकर 30 वर्ष ग्राम मोहगांव थाना कटंगी निवासी है। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है तथा इन गौ तस्करों के पास से जप्त 23 नग पशु बैलों को गौशाला कटेदरा में सूरक्षार्थ रखा गया है।

तिरोड़ी पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी की रात्रि उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी रात्रि कालीन गश्त पर थे तब उन्हें पशुओं की तस्करी के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिली तब वे सहायक उपनिरीक्षक सतीश गेडाम, सहायक उपनिरीक्षक मनोज डहेरिया, आरक्षक रुद्रनारायण, आरक्षक राजू शिंदे के साथ शासकीय वाहन से ग्राम पांडवानी बानाटोला हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर 23 बैल रस्सी से बन्धे हुए पाए गए। समीप ही तीन लोग खड़े थे तथा कुछ और लोग अलग खड़े थे। इन तीनो पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्णहरि राहंगडाले, गणेश शरणागत, प्रदीप टांडेकर, बताये जो 23 नग बैलों को क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर नागपुर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जा रहे थे।23 बैलों की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है। रूपेंद्र क्षीरसागर द्वारा दी गई सूचना पर सभी 23 मवेशी कत्लखाने जाने से बच गए। उप निरीक्षक दिनेश तिवारी ने रूपेंद्र क्षीरसागर ग्राम टेकाड़ी की सूचना और उसके द्वारा की गई शिकायत के आधार पर इन तीनों गौ तस्करों के विरुद्ध धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 11 मध्य प्रदेश पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में तीनों को गिरफ्तार करके 28 फरवरी को तीनों को विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। 23 पशु बैलो को सूरक्षार्थ हेतु कटेदरा गौशाला के सुपुर्द किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here