कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अजनबी क्लब बाहोली ने जीता

0

नगर मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम के अंतर्गत जामटोला में २० अक्टूबर को एक दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन फाइनल मैंच के साथ किया गया। आयोजित एक दिवसीय कबड्डी टीमों में जिलेभर के ३४ टीमों ने भाग लेकर अपने खेल का उत्कृ ष्ट प्रदर्शन किया जिसमें फाइनल मैच अजनबी क्लब बाहोली एवं जय मॉ क्लब कटंगटोला के मध्य खेला गया और अजनबी क्लब बाहोली के खिलाडिय़ों के अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच का खिताब जीतकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। समापन के अवसर पर अतिथियों के हस्ते अजनबी क्लब बाहोली को प्र्रथम पुरस्कार १०,००० रूपये, जय माँ क्लब कटंगटोला को द्वितीय पुरस्कार ७००० रूपये एवं न्यू स्टार क्लब बोरी बरघाट (सिवनी) को तृतीय पुरस्कार ३००० रूपये एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि कबड्डी खेल की स्पर्धा बढऩे लगी है जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को अपने खेल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है एवं अब हर जगह कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है और इस खेल के माध्यम से शरीर का शारिरीक विकास होने के साथ ही शरीर में स्फुर्ति भी आती है इसलिए हर किसी को कुछ न कुछ खेल खेलना चाहिए जिससे शरीर का शरीरिक व मानसिक विकास हो सके साथ ही हारी हुई टीमों के खिलाडिय़ों से कहा कि निराश न हो वे प्रयास करते रहे सफलता अवश्य मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here