प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से छिन्दवाड़ा में 56 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 3 हजार 842 लाख रुपयों की स्वीकृति दिलाई है। स्वीकृत राशि से छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की 13, अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की 13, सौंसर विधानसभा क्षेत्र की 13, परासिया विधानसभा क्षेत्र की 4, जामई विधानसभा क्षेत्र की 3, पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र की 3 व चौरई विधानसभा क्षेत्र की 1 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ग्रामीणजनों द्वारा अपने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की जानकारी सांसद नकुलनाथ को दी गई थी। इन जर्जर सड़कों के कारण ना केवल यातायात प्रभावित हो रहा था अपितु कार्य व्यवसाय व आकस्मिक परिस्थितियों में भी ग्रामीणजन को अधित्याधिक गठनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। स्वीकृत सड़कों के नवीनीकरण से सैकड़ों ग्रामों के ग्रामीणजन लाभांवित होंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा जर्जर व क्षतिग्रस्त सड़कों पर व्यवस्थापूर्ण तरीके से डामर की एक परत बिछाकर मार्ग दुरुस्त किए जाएंगे।










































